उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरोना वॉरियर्स का लोगों ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत - लखनऊ में कोरोना वायरस

राजधानी में लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना वॉरियर्स लोगों की सेवा में दिन-रात जुटे हैं. तालकटोरा इलाके में आज लोगों ने इन वॉरियर्स का फूलों के साथ स्वागत किया.

corona warriors news
कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

By

Published : Apr 12, 2020, 4:30 PM IST

लखनऊ: राजधानी में लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना वॉरियर्स लोगों की सेवा में दिन-रात जुटे हैं. जहां स्वास्थ्य कर्मी अस्पतालों में, सफाई कर्मी मोहल्लों में और पुलिसकर्मी जगह-जगह जाकर सोशल डिस्टेंसिंग व घरों में लोगों से रहने की अपील कर रहे हैं.

रविवार को तालकटोरा इलाके में पुलिसकर्मी ई-ब्लॉक सब्जी मंडी में लाउडस्पीकर पर जनता को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बता रहे थे. तभी स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा करनी शुरू कर दी. लोगों ने माला पहनाकर इन पुलिसकर्मियों का स्वागत किया. लोगों द्वारा इस तरह स्वागत किए जाने से प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह व एसआई मोहम्मद हसन हतप्रभ रह गए.

प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने जनता से कहा कि आप लोगों का प्रेम देखकर पुलिस का मनोबल और बढ़ता है. लॉकडाउन का पालन करें. मैं जनता को धन्यवाद देता हूं और हमारे लायक कभी भी कोई सेवा हो मुझे तुरंत बताइए. मैं थाने का कोतवाल भी हूं और आपके परिवार का सदस्य भी हूं. पुलिस परिवार हमेशा आप लोगों के साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details