उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीबीडी डी डिवीजन क्रिकेट लीग के फाइल में पहुंचा लखनऊ रिक्रिएशन क्लब - Dhruv Sports Promotion Group

16वीं बीबीडी डी डिवीजन क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल मैच में लखनऊ रिक्रिएशन क्लब (एलआरसी) ने गियर क्लब को दो विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है. इसके साथ एआर जयपुरिया पर हुए क्वार्टर फाइनल में ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ग्रुप ने इकाना रेंजर्स को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली.

मैन ऑफ द मैच हर्षित तिवारी-ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ग्रुप
मैन ऑफ द मैच हर्षित तिवारी-ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ग्रुप

By

Published : Jan 21, 2021, 12:34 PM IST

लखनऊ: सन्नी मेहरोत्रा (66) व मो.आमिर (44) की शानदार पारी की बदौलत लखनऊ रिक्रिएशन क्लब (एलआरसी) ने 16वीं बीबीडी डी डिवीजन लीग के सेमीफाइनल मैच में गियर क्लब को दो विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. इसके साथ एआर जयपुरिया पर हुए क्वार्टर फाइनल में ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ग्रुप ने इकाना रेंजर्स को 29 रन से मात दी.


सीएसडी सहारा मैदान पर हुआ सेमीफाइनल मैच
सीएसडी सहारा मैदान बीकेटी पर खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मैच में गियर क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 32 ओवर में 7 विकेट पर 221 रन बनाए. सिद्धांत दीक्षित ने 57 गेंदों पर 6 चौकों व एक छक्के से 45 रन और नितिन कुमार ने 27 गेंदों पर 5 चौके व एक छक्के से 42 रन बनाए.

अनीस (नाबाद 37), राज सोनकर (30) व रविकांत (22) ने उम्दा पारियां खेली. एलआरसी से मो.सैफ ने 7 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए. मो.आमिर, सलमान रिजवी व अलीश को एक-एक विकेट मिला. जवाब में एलआरसी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 31.5 ओवर में आठ विकेट पर 222 रन बनाकर मैच जीत लिया.


सन्नी मेहरोत्रा बने मैन ऑ द मैच

जीत में सन्नी मेहरोत्रा (66 रन, 60 गेंद, 8 चौके, एक छक्का), मो.आमिर (44 रन, 26 गेंद, 5 चौके, तीन छक्के) के बाद रफीक हैदर (नाबाद 28) व सैफ हसन (24) ने उम्दा पारियां खेली. गियर क्लब से जितेंद्र कुमार, नारायण मुकेश व नितिन कुमार वर्मा को दो-दो विकेट मिले. मैन अफ द मैच सन्नी मेहरोत्रा चुने गए.


इकाना रेंजर्स को मात देकर ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ग्रुप सेमीफाइनल में


डी डिवीजन के एआर जयपुरिया पर हुए क्वार्टर फाइनल में ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ग्रुप ने इकाना रेंजर्स को 29 रन से मात दी. ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ग्रुप ने कम स्कोर के मैच में 33.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 117 रन बनाए. वरूण पी.सिंह (38) व यश उपाध्याय (17) ही टिक कर खेल सके. इकाना रेंजर्स से दुर्गेश सिंह ने 7 ओवर में दो मेडन के साथ 24 रन देकर चार विकेट चटकाए.

मैन ऑफ द मैच हर्षित तिवारी-ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ग्रुप
अभिषेक यादव ने 7 ओवर में 29 रन और विश्वजीत सिंह ने 7 ओवर में 32 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. सूरज मिश्रा को एक विकेट मिला. जवाब में इकाना रेंजर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 29 ओवर में 88 रन ही बना सका. टीम की बल्लेबाजी काफी लचर रही और सूरज मिश्रा व अभिषेक यादव (10-10) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके.

ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ग्रुप से हर्षित तिवारी ने 7 ओवर में दो मेडन के साथ 13 रन देकर चार विकेट चटकाए. अश्विनी गुप्ता को दो विकेट मिले, जबकि तंजीफ आलम, गौरव यादव व यश उपाध्याय को एक-एक विकेट मिला. मैन ऑफ द मैच हर्षित तिवारी चुने गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details