लखनऊ: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जिला प्रशासन लखनऊ द्वारा शुक्रवार को नया कीर्तिमान दर्ज कराते हुए 74 लाख से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया. शासन के निर्देशानुसार शहर में कोविड टीकाकरण अभियान के कई फेजो का आयोजन किया गया. इसके तहत जिले में कुल 836 केंद्र (सेशन साइट्स) जिनमें 12 जनपद स्तरीय चिकित्सालयों बलरामपुर चिकित्सालय, डाॅ एसपीएम चिकित्सालय, लोकबंधु राज नारायण चिकित्सालय, रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय, केजीएमयू, डाॅ आरएमएल चिकित्सालय, बीआरडी चिकित्सालय महानगर, राम सागर मिश्र 100 शैय्या चिकित्सालय साढ़ामऊ, 100 शैय्या चिकित्सालय ठाकुरगंज, झलकारी बाई चिकित्सालय, अवंती बाई चिकित्सालय और 19 नगरीय एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 104 वर्क प्लेस सीबीसी सहित 7 अन्य केंद्रों पर लगातार टीकाकरण कराया जा रहा है. इसके अतिरिक्त जिले में 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों के लिए स्कूलों में भी टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया गया.
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि आगे भी टीकाकरण युद्ध स्तर पर जारी है और जल्द से जल्द जनपद को शत प्रतिशत टीकाकृत कर दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 74 लाख 4 हजार 154 लाभार्थियों को कोविड 19 के टीके लगाए जा चुके हैं. जनपद में लगभग 100 प्रतिशत से अधिक लोगों को प्रथम डोज लगाई जा चुकी है.
डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की दिन-रात की मेहनत के फलस्वरूप लखनऊ ने रिकार्ड टीकाकरण दर्ज कराते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जिले में प्रथम डोज सभी लगभग सभी लाभार्थियों को लगाई जा चुकी है और जल्द ही द्वितीय डोज से समस्त जनपदवासियों को संतृप्त कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के लिए भी विभिन्न अभियान चलाए जा रहे है. जिनके तहत स्कूलों व अन्य स्थानों पर विशेष टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.