उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः पीएम मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाएगा राजभवन - राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर राजभवन लखनऊ की तरफ से क्षय रोग से पीड़ित बच्चों को गोद लेने का कार्यक्रम किया जाएगा. इसके अलावा पर्यावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में पौधारोपण अभियान चलाकर पीपल के पौधे रोपे जाएंगे.

etv bharat
आनंदीबेन पटेल

By

Published : Sep 9, 2020, 9:18 AM IST

लखनऊः यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए सामाजिक सरोकारों का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर राजभवन के अधिकारियों द्वारा क्षय रोग से पीड़ित 14 वर्ष से कम आयु के 17 बच्चों को देखभाल के लिए गोद लिया जाएगा. इसके साथ ही पौधारोपण भी किया जाएगा.

राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित 9 राज्य विश्वविद्यालयों और संस्थानों द्वारा भी छह-छह बच्चे गोद लिए जाएंगे. इस प्रकार कुल 71 बच्चों को गोद लेकर उनका जीवन यापन बेहतर बनाने का काम किया जाएगा.

इसके अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पर्यावरण की दृष्टि से प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में कुल 71 पीपल के पेड़ लगाने के भी निर्देश दिए हैं. वहीं कोरोनावायरस से बचाव के लिए जारी प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए सादगीपूर्ण तरीके से जन्मदिन मनाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details