उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पटरी पर फिर गंगा गोमती, इन ट्रेनों का भी होगा संचालन - लखनऊ में रेलवे प्रशासन

लखनऊ रेलवे प्रशासन बुधवार से महत्वपूर्ण 20 ट्रेनों का संचालन एक बार फिर से शुरू कर रहा है. इससे हजारों यात्रियों को आवागमन की सुविधा मिलने लगेगी.

lucknow
लखनऊ से 20 ट्रेनों का संचालन

By

Published : Feb 24, 2021, 2:23 AM IST

लखनऊ: रेलवे प्रशासन बुधवार से महत्वपूर्ण 20 ट्रेनों का संचालन एक बार फिर से शुरू कर रहा है. इससे हजारों यात्रियों को आवागमन की सुविधा मिलने लगेगी. इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलने वाली है. ट्रेनों के संचालन के बाद अमेठी, प्रतापगढ़ और सुलतानपुर के यात्रियों की मुश्किलें कम हो जाएंगी. जिन 20 ट्रेनों का रेलवे प्रशासन संचालन करने जा रहा है, उसमें गंगा गोमती एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस भी शामिल है.

20 ट्रेनों का संचालन

इन ट्रेनों का होगा संचालन
रेलवे ने 12 फरवरी से ही प्रयागराज की महत्वपूर्ण ट्रेन गंगा गोमती एक्सप्रेस को 23 फरवरी तक निरस्त कर दिया था. ये ट्रेन अब 24 फरवरी से फिर शुरू हो जाएगी. इसी तरह लखनऊ प्रयाग माघ मेला एक्सप्रेस, पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस, जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस स्पेशल भी 24 फरवरी से संचालित होगी. जम्मू जाने वाली ट्रेन हिमगिरी एक्सप्रेस स्पेशल मंगलवार को हावड़ा से रवाना हुई है. ये ट्रेन बुधवार शाम लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस 25 फरवरी को जम्मूतवी से चलेगी.

इस कारण कैंसिल थी ट्रेन
उतरेटिया से ट्रांसपोर्टनगर तक रेल डबलिंग का रेलवे प्रशासन काम कर रहा है. ये काम पूरा होने के बाद लाइन को कमीशंड करने के लिए रेलवे को नॉन इंटरलॉकिंग की प्रक्रिया को पूरा करना होता है, जिससे लाइन के प्वाइंट सहित सभी उपकरणों का कंट्रोल शुरू हो सके. इस कारण गंगा गोमती एक्सप्रेस कैंसिल थी.

इन ट्रेनों का भी होगा संचालन
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 19 फरवरी से निरस्त चल रही चंडीगढ़-पाटलिपुत्र स्पेशल बुधवार को लखनऊ आएगी. इसके अलावा पाटलिपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल शुरू होने जा रही है. एलटीटी प्रतापगढ़ उद्योगनगरी एक्सप्रेस 23 फरवरी से प्रारंभ हुई. ये ट्रेन गुरुवार को लखनऊ आएगी. प्रतापगढ़ एलटीटी उद्योगनगरी सुपरफास्ट गुरुवार से चलेगी. इसी तरह प्रयाग-बरेली और बरेली-प्रयाग माघ मेला स्पेशल 24 से, वाराणसी देहरादून जनता एक्सप्रेस 24 फरवरी से, राजेंद्रनगर नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल भी 24 से, देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस 26 फरवरी से संचालित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details