लखनऊ:राजधानी के लखनऊ पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने बढ़ी फीस को वापस लेने का फैसला लिया है. लखनऊ पब्लिक स्कूल के संस्थापक प्रबंधक डॉ. एसपी सिंह ने अपने स्कूलों के सभी निदेशकों और प्रधानाचार्यों के साथ शनिवार को वर्चुअल बैठक की. जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेश पर चर्चा हुई. शासनादेश में इस सत्र में फीस न बढ़ाने का निर्देश दिया है, साथ ही जिन स्कूलों ने पहले ही फीस बढ़ा दी थी, उनको फीस वृद्धि वापस लेने का निर्देश दिया गया है. शासन के आदेश के बाद स्कूल प्रबंधन ने इस सत्र में की गई फीस वृद्धि को वापस लेने का निर्णय लिया है.
फीस न बढ़ाने का लिया फैसला
एसपी सिंह ने बताया कि गत जनवरी, फरवरी तक पूरा स्कूल खुल गया. इसलिए केवल ट्यूशन फीस में करीब 5 परसेंट की बढ़ोतरी की गई थी, जिससे शिक्षकों एवं कर्मचारियों की थोड़ी वेतन वृद्धि की जा सके. लेकिन, अब शासन के निर्देशानुसार फीस न बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
सभी को दिए निर्देश