उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ डीएम का आदेश, अभी 3 महीने की फीस ना लें स्कूल - उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन

लखनऊ में लॉकडाउन के चलते सभी शिक्षण संस्थाएं बंद है. वहीं लखनऊ जिला प्रशासन ने सभी शिक्षण संस्थाओं से अप्रैल-मई और जून फीस ना लेने का आदेश दिया है.

lucknow private  schools not collect fees
डीएम ने स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर देने के लिए कहा है

By

Published : Apr 6, 2020, 4:26 AM IST

लखनऊ: जिलाधिकारी ने लॉकडाउन के कारण अभिभावकों की समस्या को देखते हुए यह आदेश दिया है कि कोई भी शिक्षण संस्थान अप्रैल-मई और जून 2020 की फीस पूर्व की भांति ना जमा कराएं. अप्रैल-मई और जून की फीस जमा ना होने पर किसी भी छात्र का नाम स्कूल से ना काटा जाए.

आदेश में कहा गया है कि वर्ष 2020-21 वे छात्रों की फीस अप्रैल-मई और जून में जमा ना कार्रवाई जाए. इसको आगे समायोजित करवाया जाए. वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि चार्ट तैयार कर फीस के नए स्ट्रक्चर को बनाकर अभिभावकों को सूचित किया जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि लगातार कई स्कूलों की तरफ से फीस जमा करने के लिए मैसेज भेजे जा रहे थे, जिसकी वजह से जिला प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है और इसको तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए.

ऑनलाइन पढ़ाई में न हो बाधा
डीएम अभिषेक प्रकाश ने आदेश जारी करते हुए कहा कि नए सत्र की पढ़ाई में देरी हो गई है. इस वजह से सभी शिक्षण संस्थाएं ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा दें. सभी छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा मुहैया कराए इसमें किसी प्रकार की देरी ना करें. सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कहा कि पूरे प्रदेश में चरणवार तरीके से लॉकडाउन हटाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details