लखनऊः ठंड और शीतलहर के बाद भी राजधानी में नौनिहाल कड़कती ठंड में भी स्कूल जाने को मजबूर हैं. वैसे तो स्वेटर बांटने के लिए बीएसए को 30 अक्टूबर का समय निर्धारित किया गया था, जिसके बाद तारीख को बदलकर 30 नवंबर कर दिया गया था. इस बदलाव के बाद भी करीब 46 फीसदी ही विद्यालयों में स्वेटर वितरित हो पाए हैं.
बच्चों को नहीं मिला स्वेटर. स्वेटर वितरित का कार्य अधूरा
प्रदेश में ठंड की दस्तक के बाद अब शीतलहर भी चलनी शुरू हो गई है, लेकिन अभी भी बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहालों को स्वेटर नहीं मिल सका है, जिसके चलते बच्चे अभी भी ठंड से ठिठुरते हुए स्कूल जाने को मजबूर हैं. अभी तक जनपद में सिर्फ 50 फीसदी ही बच्चों को स्वेटर मिल सके हैं.
नहीं मिले 50 फीसदी बच्चों को स्वेटर
बीएसए को 31 अक्टूबर तक स्वेटर बांटने को कहा था, जिसके बाद यह तारीख बदलकर 30 नवंबर तक कर दिया गया था. इसके बावजूद भी 50 फीसदी बच्चों को स्वेटर नहीं मिल सके. वहीं दूसरी ओर इतने कम स्वेटर बटने के बाद अधिकारियों का कहना है कि 15 दिसंबर तक सभी विद्यालयों में और सभी बच्चों को स्वेटर मिल जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: सरकारी दावे फेल, स्वेटर बांटने में हुआ बड़ा खेल
सरकारी विद्यालयों में स्वेटर वितरण को लेकर कार्य चल रहा है. एक लाख से अधिक स्वेटर बांटे जा चुके हैं. बाकी 15 से 20 हजार स्वेटर रोज आ रहे हैं और एक दो दिन में सभी जगह शत-प्रतिशत स्वेटर बांट दिए जाएंगे.
-डॉ. अमरकान्त वर्मा, बीएसए