उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ प्री-स्कूल एसोसिएशन का दावा, 65.4 प्रतिशत अभिभावक चाहते हैं जुलाई-अगस्त में खुले स्कूल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में 65.4 प्रतिशत अभिभावक चाहते हैं कि जुलाई-अगस्त में प्री-स्कूल खोल दिए जाएं. जिससे छात्रों की नियमित कक्षाओं की शुरुआत हो सके. यह दावा है लखनऊ प्री-स्कूल एसोसिएशन (Lucknow Pre-school Association) का. इसे लेकर एसोसिएशन की ओर से एक सर्वे रिपोर्ट भी जारी किया गया है.

जुलाई में खुले प्री स्कूल
जुलाई में खुले प्री स्कूल

By

Published : Jun 22, 2021, 8:15 AM IST

लखनऊ : राजधानी के 65.4 प्रतिशत बच्चों के अभिभावक चाहते हैं कि जुलाई-अगस्त में प्री स्कूल खुल जाएं. यह दावा किया है लखनऊ प्री-स्कूल एसोसिएशन का. इसे लेकर लखनऊ प्री-स्कूल एसोसिएशन (Lucknow Preschool Association) की ओर से सोमवार को एक ऑनलाइन सर्वे (​Online Survey) जारी किया गया है. एसोसिएशन ने यह ऑनलाइन सर्वे 6 साल से छोटे बच्चों के अभिभावकों के बीच किया है. इस सर्वे के आधार पर एसोसिएशन ने बच्चों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं (Offline Classes) खोले जाने की मांग उठाई है.

लखनऊ प्री-स्कूल एसोसिएशन ने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के केस कम होने का हवाला देते हुए स्कूल खोलने की मांग उठाई है. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अनूप अग्रवाल (Dr. Anup Agarwal) का कहना है कि प्री स्कूल 2 से 6 साल के बच्चों के लिए कम संख्या में हैं और पूरी तरह से प्रशिक्षित हैं. अच्छी बात यह है कि कोविड के मामलों में कमी आई है. प्री-स्कूल पूरी तरह से सुरक्षा नियमों के साथ खुलने को तैयार है.

इसे भी पढ़ें-UP में कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल खोलने के लिए शुरू हुई राजनीति

लखनऊ प्री स्कूल एसोसिएशन के सचिव डॉ. तुषार चेतवानी (Dr. Tushar Chetwani) का कहना है कि 2 से 6 वर्ष तक बच्चों का मानसिक विकास तेजी से होता है. कोविड 19 (covid 19) के कारण पिछले 15 महीनों से बच्चे घर पर हैं. छोटे बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास करना उतना आसान नहीं है, जितना बड़े बच्चों के लिए है. प्री-स्कूल को अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद नहीं किया जा सकता. छोटे बच्चों के लिए ऑफलाइन स्कूल खोलना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि सर्वे के अनुसार, 48.4 प्रतिशत अभिभावक अपने बच्चों को जुलाई में स्कूल भेजना चाहते हैं.

एसोसिएशन का दावा,सर्वे (Survey) में आए ये नतीजे

  • 48.4 प्रतिशत अभिभावकों का माना है कि जुलाई में प्री-स्कूल खोल दिए जाने चाहिए.
  • 17 प्रतिशत अभिभावक अगस्त में स्कूल खोले जाने के पक्ष में हैं.
  • 7 प्रतिशत अभिभावकों ने सितंबर और 26.6 प्रतिशत अभिभावकों ने अक्टूबर के बाद प्री-स्कूल खोलने पर सहमति जताई है.
  • 47.5 प्रतिशत अभिभावक चाहते हैं कि ऑनलाइन कक्षाएं चलनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details