लखनऊ: मड़ियांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार को महिला की हत्या के मामले में 32 सेकंड का अधूरा वीडियो वायरल किया गया था, जिसमें मौके पर जब पुलिस पहुंची तो उस समय महिला को जीवित दिखाते हुए पुलिस पर महिला को तुरंत इलाज के लिए भर्ती न करने का आरोप लगाया गया. वहीं इस मामले में अब एक मिटन 30 सेकंड का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस कर्मचारी महिला को अस्पताल ले जाते हुए नजर आ रहे हैं.
डीसीपी नॉर्थ शालनी ने आधा-अधूरा वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. डीसीपी ने पुलिस पर लगाए गए आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि पुलिस ने सक्रियता से काम किया है. एक मिटन 30 सेकंड के वीडियो में पुलिसकर्मी मृतक महिला को उठाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह 9:33 बजे पुलिस को सूचना मिली थी, जिसके बाद 9:55 बजे पुलिस मौके पर पहुंची, जबकि थाने से घटनास्थल की दूरी 15 किलोमीटर है. 10 बजे महिला को एंबुलेंस की मदद से ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.