लखनऊ:सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के जरिए माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों को पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है. बकरीद और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने साइबर क्राइम सेल सहित कई पुलिस अफसरों को इस काम पर लगा दिया है. इस मामले को लेकर नंबर भी जारी कर दिए गए हैं और शिकायत दर्ज कराने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी.
लखनऊ: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली तो खैर नहीं, NSA के तहत होगी कार्रवाई - nsa
राजधानी लखनऊ पुलिस ने बकरीद और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक नया नियम लागू किया है, जिसके अंर्तगत सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के लिए नंबर भी जारी कर दिया है.
कॉन्सेप्ट इमेज.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: CII ने किया यूपी हेल्थ समिट 2019 का आयोजन
- लखनऊ पुलिस ने बकरीद और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नए नियम लागू किए हैं.
- भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर पुलिस अब पैनी नजर रखेगी.
- सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को जेल भेजा जाएगा.
- पुलिस NSA के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.
- व्हाट्सएप, फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल बिगाड़ने वालों पर यह कार्रवाई की जाएगी.
- एसएसपी ने साइबर क्राइम सेल सहित कई पुलिस अफसरों को काम करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं.
- अराजकतत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए नंबर भी जारी कर दिए गए हैं.
इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत
साइबर क्राइम सेल | 09454457953 |
सीओ क्राइम | 094544 01089 |
सीओ हजरतगंज | 094544 01495 |
एएसपी पूर्वी | 094544 01087 |
एएसपी पश्चिम | 09454401088 |
एसपी ट्रांस गोमती | 094544 01086 |
एसपी उत्तरी | 094544 58038 |
एसपी ग्रामीण | 094544 58083 |
एसएसपी पीआरओ | 09454401502 |