उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सचिवालय में नौकरी के नाम पर जारी हुआ फर्जी पत्र, जांच के आदेश - नौकरी के नाम पर जारी हुआ फर्जी पत्र

सचिवालय में संविदा अनुसेवक समूह 'घ' के पद पर तैनाती को लेकर फर्जी नियुक्ति का मामला सामने आ रहा है. इस मामले में विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने एसएसपी को एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया है.

etv bharat
फर्जी पत्र

By

Published : Dec 17, 2019, 12:45 AM IST

लखनऊ: राजधानी में विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन आकाशदीप ने लखनऊ एसएसपी को सचिवालय में संविदा अनुसेवक समूह 'घ' के पद पर फर्जी नियुक्ति पत्र को लेकर एफआईआर दर्ज करने को कहा है.

सचिवालय में नौकरी के नाम पर जारी हुआ फर्जी पत्र.

विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी किए गए इस पत्र में जहां एक ओर पुलिस से मामले की जांच के लिए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कहा गया है, वहीं दूसरी ओर इस बात की पुष्टि की गई है कि सचिवालय में अनुसेवक के पद पर समूह 'घ' में सीधी भर्ती के लिए 70 रिक्तियों के सापेक्ष 14 व्यक्तियों की नियुक्ति के संबंध में जारी किया गया पत्र पूरी तरीके से फर्जी है. पत्र में स्पष्ट तौर से लिखा गया है कि इस तरह का कोई भी पत्र सचिवालय प्रशासन की ओर से जारी नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें -CAA का विरोध: हिंसा पर मायावती और अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार को घेरा

सचिवालय में संविदा पद पर नौकरी को लेकर जारी किए गए फर्जी पत्र के बारे में एसपी सुरेश चंद्रा रावत से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली है. इस मामले पर जल्द ही मुकदमा दर्ज करके फर्जी पत्र के संदर्भ में जांच शुरू की जाएगी.




ABOUT THE AUTHOR

...view details