उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तांडव वेब सीरीज पर विवाद: लखनऊ पुलिस आज करेगी निर्माता-निर्देशक से पूछताछ

तांडव वेब सीरीज को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. कई राजनीतिक दलों ने इस वेब सीरीज से आपत्तिजनक सीन्स को हटाने की मांग की है. इस बीच लखनऊ पुलिस आज वेब सीरीज के निर्माता-निर्देशक से पूछताछ करेगी.

By

Published : Jan 19, 2021, 12:00 PM IST

तांडव वेब सीरीज को लेकर निर्माता-निर्देशक से होगी पूछताछ
तांडव वेब सीरीज को लेकर निर्माता-निर्देशक से होगी पूछताछ

लखनऊ:तांडव वेब सीरीज को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. बसपा सुप्रीमो सहित कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने इसका विरोध करते हुए, वेब सीरीज से आपत्तिजनक सीन्स को हटाए जाने की मांग की है. उधर, इस वेब को लेकर लखनऊ के कोतवाली हजरतगंज में निर्माता-निर्देशक समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामले की जांच के लिए इस्पेक्टर अनिल सिंह के नेतृत्व में 4 लोगों की टीम मुंबई पहुंच चुकी है. आज (मंगलवार) को यह टीम निर्माता अली अब्बास जफर, निर्देशक हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी के साथ ओटीटी प्लेट फॉर्म की कंटेंट इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित से पुलिस की टीम पूछताछ करेगी.

पांच लोगों से आज पुलिस करेगी पूछताछ

तांडव वेब सीरीज रिलीज होते ही विवादों में घिर गई है. फिल्म में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले कई सीन फिल्माए गए हैं. इसे लेकर लखनऊ के कोतवाली हजरतगंज में भी कई मुकदमा दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं इस वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक सहित पांच लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. इंस्पेक्टर अनिल सिंह के नेतृत्व में फिल्म के निर्माता-निर्देशक और लेखक सहित पांच लोगों से पूछताछ करेगी.

तांडव को लेकर हो सकती है गिरफ्तारी

लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली की पुलिस टीम मुंबई पहुंच चुकी है. आज वह तांडव वेब सीरीज को लेकर निर्माता-निर्देशक से पूछताछ करेगी. वहीं पुलिस मुकदमे में शामिल लोगों की गिरफ्तारी भी कर सकती है.

वेब सीरीज को लेकर क्या है विवाद

तांडव वेब सीरीज में प्रमुख भूमिका में सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धुलिया, डीनो मोरिया है. वहीं इस वेब सीरीज में कई ऐसे दृश्य फिल्माए गए हैं जो पूरी तरह से संप्रदायिक और जातिगत विद्वेष फैलाने वाले हैं. वेब सीरीज में देवी-देवताओं को लेकर भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है. जिसे लेकर इसका चौतरफा विरोध हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details