लखनऊ: 72वें प्रांतीय रक्षक दल स्थापना दिवस समारोह के पहले दिन जहां 100 मीटर की दौड़ में लखनऊ जोन के पीआरडी जवान राम प्रकाश पांडे ने प्रथम, बरेली जोन के श्रवण कुमार ने दूसरा स्थान एवं झांसी जोन के विक्रम सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था. शुक्रवार को इस कार्यक्रम का समापन होना था. इस दौरान पीआरडी के जवान पहुंचे हुए थे, लेकिन पीआरडी के जवानों को स्थापना दिवस आलमबाग थाने में मनाना पड़ा. इसको लेकर उनमें काफी आक्रोश भी व्याप्त है.
मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को प्रांतीय रक्षक दल का 72वां स्थापना दिवस का समापन होना था. जिसको लेकर पीआरडी मुख्यालय पर 200 से अधिक पीआरडी जवान पहुंचे थे. लेकिन, उनको अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली. इस दौरान उन्होंने अपना आक्रोश भी व्याप्त किया. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस पीआरडी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनरेश यादव के साथ अन्य जवानों को भी थाने पर लेकर आयी. जिसके बाद देर शाम सभी को एक दूसरे की सुपुर्दगी नामा में छोड़ा गया.