लखनऊ:राजधानी के मलिहाबाद क्षेत्र में सेल्समैन और कपड़ा व्यवसायी के यहां हुई लूट की घटना पुलिस जांच में झूठी साबित हुई. पुलिस ने जांच के बाद लूट की झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए घटना का खुलासा किया.
रहीमाबाद क्षेत्र के रहने वाले अटेर 56 शुक्रवार देर रात पुलिस हेल्पलाइन 112 पर लूट की सूचना दी गई. बताया गया था कि उनके 30 हजार रुपये लूटकर बदमाश भाग रहे हैं. लूट की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. क्षेत्रीय अधिकारी योगेंद्र सिंह और अन्य अधिकारियों ने दोनों से पूछताछ की. दोनों ने पूछताछ में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. सीसीटीवी फुटेज और सचिन सोनी व सौरभ सोनी के बयानों में पुलिस को एक बड़ा फर्क दिखा. पुलिस ने इन दोनों को ही निशाने पर लिया.
पूछताछ में आरोपी ने बताया
पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो सौरभ सोनी ने बताना शुरू किया. लॉकडाउन के समय मेरी दुकान खुली देखकर पुलिसकर्मी ने फोटो खींच ली. इसीलिए जुर्माने के डर से पैसे लूट ले जाने की घटना का षड्यंत्र रचा. ग्रामीणों को वहां आता देखकर जब पुलिसकर्मी वहां से जाने लगे तो मैंने अपनी बाइक से उसका पीछा किया. तेज रफ्तार में होने से नियंत्रण खो देने के कारण हंसखेड़ा के पास कार से टकरा गया. पुलिस द्वारा शराब सेल्समैन राम लखन व सौरभ सोनी की निशानदेही पर शराब की दुकान से गत्ते के नीचे रखे गए रुपये बरामद कर आरोपी को हिरासत में ले लिया.