लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लड़कियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ को रोकने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया है. इसके बावजूद शोहदों की हरकतों पर लगाम नहीं लग पा रही है. राजधानी की एक कोचिंग के सामने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कोचिंग में पढ़ने वाली स्कूली छात्राओं के सामने एक शोहदा स्टंट दिखाते हुए नजर आ रहा है. सोशल मीडिया के जरिए मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही कलाबाजी करने वाले शोहदे को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है.
दरअसल, रविवार को लखनऊ के थाना विकास नगर के सेक्टर 7 का एक वीडियो ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर किया था. इस वीडियो में छात्राएं स्कूली ड्रेस में सामने से आते दिखाई दे रही हैं. वहीं उनके सामने एक युवक गुलाटियां मारता हुआ दिखाई दे रहा है. लड़कियों के सामने करतब दिखाते युवक के इस वीडियो को साझा करते हुए यूजर ने यूपी पुलिस को टैग करते हुए लिखा है, 'महोदय श्रीमान हसनूर जी स्कूल क\लेजों के सामने ऐसे ही ऊंट-पटांग स्टंट करते हैं, जिससे स्कूल आ आती-जाती लड़कियों को दिक्कत होती है और ये महाशय पब्लिक प्लेस को स्टंटबाजी का स्थान समझते हैं. कृपया कार्रवाई करें, जिससे आने जाने वाली स्कूल छात्राओं को दिक्कत न हो'.