उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मैग्सेसे अवॉर्ड विजेता संदीप पांडे को पुलिस ने प्रदर्शन करने से फिर रोका - lucknow news

मैग्सेसे अवॉर्ड विनर संदीप पांडे को पुलिस ने घर से नहीं निकलने दिया. पांडे अनुच्छेद 370 के विरोध में प्रदर्शन करना चाह रहे थे. जैसे ही इस बात की भनक पुलिस को लगी, उनको रोक दिया गया.

प्रदर्शन करने जा रहे मैग्सेसे अवॉर्ड विजेता को पुलिस ने रोका.

By

Published : Aug 16, 2019, 7:36 PM IST

लखनऊ: मैग्सेसे अवॉर्ड विनर संदीप पांडे को लखनऊ पुलिस ने घर से बाहर नहीं निकलने दिया. बताते चलें शुक्रवार शाम को 6:00 बजे संदीप पांडे जम्मू कश्मीर से हटाई गई अनुच्छेद 370 का विरोध करने के लिए जीपीओ में प्रदर्शन करने जा रहे थे, जिसको लेकर 4:30 बजे पुलिस उनके घर के बाहर तैनात हो गई और जब घर से निकले तो उन्हें रोक दिया गया.

प्रदर्शन करने जा रहे मैग्सेसे अवॉर्ड विजेता को पुलिस ने रोका.

पांडे ने पुलिस वालों से पूछा कि आखिर क्यों रोका जा रहा है तो पुलिस ने कहा कि आपके पास कोई परमिशन नहीं है. इस वजह से आपको रोका जा रहा है. बताते चलें पिछले रविवार को संदीप प्रदर्शन करना चाह रहे थे, उस समय भी पुलिस ने इनको घर में रोक दिया था. बकरीद व रक्षाबंधन त्योहार की बात करते हुए प्रदर्शन करने से रोका था जिसके बाद संदीप पांडे ने 16 अगस्त को प्रदर्शन करने का फैसला लिया था, लेकिन जब 16 अगस्त की शाम को संदीप घर से प्रदर्शन के लिए निकले तो पुलिस ने उन्हें घर पर ही रोक दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details