लखनऊ:राजधानी के काकोरी में दिनदहाड़े राम जीवन की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी शमशेर यादव को पुलिस मात्र पांच घंटे में गिराफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, राम जीवन को गोली मारने की मुख्य वजह आपसी रंजिश है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में लगी है.
दरअसल, काकोरी थाना क्षेत्र (Kakori police station area) के कस्बा काकोरी चौधरी मोहल्ले (Kasba Kakori Chowdhary Mohalla) के गुरुदीन खेड़ा निवासी राम जीवन मनरेगा में मजदूरों के काम की देख रेख करते था. रोज की तरह शनिवार को वह काम से वापस घर जा रहा था, तभी कुछ लोगों ने गाड़ी रोककर उस पर कई राउंड फायरिंग कर दी, जिससे रामजीवन के दो गोली लग गई. एक गोली सीने और दूसरी सिर से आर-पार हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए तत्काल ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.