उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कर्ज चुकाने से बचने के लिए युवक ने रची साजिश, बनाई लूट की झूठी कहानी

गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा इलाके में सोमवार सुबह स्कूटी सवार युवक से बाइक सवार दो युवकों के द्वारा 5 लाख की लूट की सूचना ने लखनऊ पुलिस और अफसरों के होश उड़ा दिए थे.

By

Published : Mar 11, 2019, 9:13 PM IST

पुलिस ने चंद घंटों की पूछताछ में ही इस साजिश को बेनकाब कर दिया.

लखनऊ : गुडंबा इलाके में दिनदहाड़े युवक से 5 लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दरअसल अपने कर्जे को चुकाने के लिए युवक ने लूट की झूठी कहानी बताई थी. पुलिस ने चंद घंटों कीपूछताछ में ही इस साजिश को बेनकाब कर दिया.

पुलिस ने चंद घंटों कीपूछताछ में ही इस साजिश को बेनकाब कर दिया.

सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच व अफसर मौके पर पहुंचे और पीड़ित युवक से वारदात का क्रम पूछा, सीओ गाजीपुर खुद पीड़ित युवक की स्कूटी पर सवार होकर पूरी वारदात के रास्ते को समझने के लिए निकले, नतीजे में कुछ घंटे के अंदर ही लूट की सूचना झूठी साबित हो गई.

राजू ने अपने कर्ज को चुकाने के लिए पांच लाख की लूट की झूठी कहानी रची थी. दरअसल राजू ने 3 लोगों से 1 लाख 78 हजार का कर्ज लिया था. कर्जदार राजू को लगातार परेशान कर रहे थे. कर्जे की रकम न देनी पड़े इसलिए राजू ने अपने साथ पांच लाख की लूट की झूठी कहानी बनाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details