उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: काकोरी में रिटायर्ड कर्मचारी के घर पर हुई लूट का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में सचिवालय के सेवानिवृत्त कर्मचारी के घर पर हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से सिक्के, हार, चूड़ी और 8198 रुपये नगद बरामद किए हैं.

robbery at retired  secretariats employees house
काकोरी में सचिवालय के रिटायर्ड कर्मचारी के घर पर लूट.

By

Published : Jun 17, 2020, 6:57 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 9:14 PM IST

लखनऊ:राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र में सचिवालय के सेवानिवृत्त कर्मचारी हरिकृष्ण आजाद के घर पर रविवार को हुई डकैती का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया. घटना में शामिल आठ अभियुक्तों में से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. पुलिस ने लूटे गए माल को भी बरामद किया है.

जानकारी देते ज्वाइंट कमिश्नर.

दरअसल, रविवार को अज्ञात बदमाशों ने काकोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुबग्गा आम्रपाली में एलपीएस स्कूल के पीछे रिटायर्ड कर्मचारी के परिजनों को बंधक बनाकर ज्वेलरी और 15 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद से ही पुलिस लगातार संदिग्धों पर नजर रखे हुई थी. सीसीटीवी फुटेज की सहायता से क्राइम ब्रांच की टीम लगातार घटना का खुलासा करने का प्रयास कर रही थी. लुटेरोंं ने रिटायर्ड सचिवालय कर्मी के घर को निशाना बनाया था.

ज्वाइंट कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम टीम और पुलिस आयुक्त काकोरी कासिम आदमी के नेतृत्व में थाना काकोरी की टीम को लूट की घटना का खुलासा करने के लिए लगाया गया था. बुधवार को टीम को कामयाबी मिली. टीम ने लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम सुमित, इरफान खान, विजय लोधी व सैयद अरशद अली हैं.

ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि सीसीटीवी व मुखबिर की सूचना से पता चला था कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी जॉगर्स पार्क के पीछे लुटे हुए सामान का बंटवारा करने वाले हैं, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानिए, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के गोद लिए आदर्श गांव की हकीकत

वहीं, अन्य चार आरोपी फरार होने में कामयाब रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से लूटे गए 6560 रुपये के सिक्के, 8198 रुपये नगद, हार, चूड़ी और बिछिया बरामद किया गया है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details