लखनऊ:राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र में सचिवालय के सेवानिवृत्त कर्मचारी हरिकृष्ण आजाद के घर पर रविवार को हुई डकैती का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया. घटना में शामिल आठ अभियुक्तों में से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. पुलिस ने लूटे गए माल को भी बरामद किया है.
दरअसल, रविवार को अज्ञात बदमाशों ने काकोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुबग्गा आम्रपाली में एलपीएस स्कूल के पीछे रिटायर्ड कर्मचारी के परिजनों को बंधक बनाकर ज्वेलरी और 15 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद से ही पुलिस लगातार संदिग्धों पर नजर रखे हुई थी. सीसीटीवी फुटेज की सहायता से क्राइम ब्रांच की टीम लगातार घटना का खुलासा करने का प्रयास कर रही थी. लुटेरोंं ने रिटायर्ड सचिवालय कर्मी के घर को निशाना बनाया था.
ज्वाइंट कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम टीम और पुलिस आयुक्त काकोरी कासिम आदमी के नेतृत्व में थाना काकोरी की टीम को लूट की घटना का खुलासा करने के लिए लगाया गया था. बुधवार को टीम को कामयाबी मिली. टीम ने लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम सुमित, इरफान खान, विजय लोधी व सैयद अरशद अली हैं.