उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिता की डांट से नाराज बेटे ने छोड़ा घर, पुलिस ने किया बरामद - जांच में जुटी लखनऊ पुलिस

यूपी के लखनऊ में परिजनों की डांट से नाराज बच्चा अचानक कहीं गायब हो गया. अनहोनी की आशंका से परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बच्चे को तीन घंटे में सकुशल बरामद कर लिया है.

पिता की डांट से नाराज बेटे ने छोड़ा घर
पिता की डांट से नाराज बेटे ने छोड़ा घर

By

Published : Mar 22, 2021, 10:29 PM IST

लखनऊःराजधानी के नाका थाने के नेहरूनगर मोतीनगर के रहने वाले प्रह्लाद राजपूत का बेटा शिवम राजपूत परिजनों की डांट से नाराज होकर अचानक कहीं गायब हो गया. बच्चे के गायब होने से परिजनों में हड़कम्प मच गया. पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए लापता राजपूत सिंह को महज तीन घंटों मे ढूंढ लिया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

परिजनों ने थाने में की थी शिकायत
इंस्पेक्टर नाका मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि थाना नाका के मोतीनगर के रहने वाले शिवम राजपूत 18 वर्ष घर वालों से नाराज होकर कहीं चला गया. काफी देर तक आस पड़ोस में ढूंढने के बाद भी जब शिवम का कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में सूचना दी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गायब शिवम की खोज शुरू कर दी.

तीन घंटे में नाबलिग बच्चा बरामद
परिजनों के गुमशुदगी की शिकायत के बाद थाने से एक पुलिस टीम का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लापता शिवम को सकुशल ढूंढ कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. बेटे को अपने पास पाकर परिजनों ने बच्चे को गले से लगा लिया और पुलिस टीम की जमकर सराहना की.

यह भी पढ़ेंः बेटे का पता बताने पर 50 हजार का ईनाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details