उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर के बाद लखनऊ पुलिस ने सुधारी भूल, अब बिना ब्लर नहीं पोस्ट होंगी तस्वीरें - Lucknow Police rectified the mistake

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के युवक-युवतियों की निजता का हनन किए जाने की खबर ईटीवी भारत में चलाये जाने के बाद पुलिस ने अपनी भूल को सुधारा है. साथ ही सोशल मीडिया में पोस्ट की जाने वाली तस्वीरों को ब्लर करना शुरू कर दिया है.

Lucknow police,  Lucknow latest news  etv bharat up news  ईटीवी भारत की खबर  लखनऊ पुलिस ने सुधारी भूल  लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट  एंटी रोमियो स्क्वाड  बिना ब्लर नहीं पोस्ट होंगी तस्वीरें  Lucknow Police rectified the mistake  photos will not be posted without blur
Lucknow police, Lucknow latest news etv bharat up news ईटीवी भारत की खबर लखनऊ पुलिस ने सुधारी भूल लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट एंटी रोमियो स्क्वाड बिना ब्लर नहीं पोस्ट होंगी तस्वीरें Lucknow Police rectified the mistake photos will not be posted without blur

By

Published : May 1, 2022, 8:16 AM IST

लखनऊ:लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के युवक-युवतियों की निजता का हनन किए जाने की खबर ईटीवी भारत में चलाये जाने के बाद पुलिस ने अपनी भूल को सुधारा है. साथ ही सोशल मीडिया में पोस्ट की जाने वाली तस्वीरों को ब्लर करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर में अब एंटी रोमियो स्क्वाड की ओर से पोस्ट की जाने वाली तस्वीरों को ब्लर किया जा रहा है, ताकि युवक-युवतियों की पहचान छुपाई जा सके.

क्या था मामला:दरअसल, उत्तर प्रदेश में नवरात्र के पहले दिन से ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने एंटी रोमियो स्क्वाड को फिर से एक्टिव करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद यूपी पुलिस ने सभी स्कूल, कॉलेज, मंदिरों व सार्वजनिक स्थानों में महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ बेवजह स्कूल, कॉलेज के बाहर खड़े लड़कों से पूछताछ करनी शुरू कर दी थी. साथ ही एंटी रोमियो स्क्वाड के किए गए कार्य को सोशल मीडिया में भी प्रचारित किया जा रहा था. इस बीच पार्क में बैठे प्रेमी जोड़ों व पार्क में टहलने आए लोगों से पूछताछ के दौरान ली गई तस्वीरों के सोशल मीडिया में वायरल होने से निजता के हनन का मुद्दा उठने लगा था. जिसका कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था.

अब बिना ब्लर नहीं पोस्ट होंगी तस्वीरें

इसे भी पढ़ें -संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल में लटका मिला नर्स का शव, परिजनों ने गैंगरेप कर हत्या करने का लगाया आरोप

वहीं, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी उत्तरी के ट्विटर अकाउंट से एंटी रोमियो स्क्वाड के कार्यों की सूचनाओं को प्रचारित करने को पूछताछ के दौरान ली गई तस्वीरों को बिना ब्लर ही पोस्ट किया जा रहा था. इसमें पार्क में बैठी छात्राओं की भी तस्वीरें थी. लेकिन मामला के उठने के बाद अब पोस्ट की गई तस्वीरों को ब्लर किया जा रहा है. गौर हो कि सबसे पहले इस खबर को ईटीवी भारत ने ही चलाया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details