लखनऊ:लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के युवक-युवतियों की निजता का हनन किए जाने की खबर ईटीवी भारत में चलाये जाने के बाद पुलिस ने अपनी भूल को सुधारा है. साथ ही सोशल मीडिया में पोस्ट की जाने वाली तस्वीरों को ब्लर करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर में अब एंटी रोमियो स्क्वाड की ओर से पोस्ट की जाने वाली तस्वीरों को ब्लर किया जा रहा है, ताकि युवक-युवतियों की पहचान छुपाई जा सके.
क्या था मामला:दरअसल, उत्तर प्रदेश में नवरात्र के पहले दिन से ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने एंटी रोमियो स्क्वाड को फिर से एक्टिव करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद यूपी पुलिस ने सभी स्कूल, कॉलेज, मंदिरों व सार्वजनिक स्थानों में महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ बेवजह स्कूल, कॉलेज के बाहर खड़े लड़कों से पूछताछ करनी शुरू कर दी थी. साथ ही एंटी रोमियो स्क्वाड के किए गए कार्य को सोशल मीडिया में भी प्रचारित किया जा रहा था. इस बीच पार्क में बैठे प्रेमी जोड़ों व पार्क में टहलने आए लोगों से पूछताछ के दौरान ली गई तस्वीरों के सोशल मीडिया में वायरल होने से निजता के हनन का मुद्दा उठने लगा था. जिसका कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था.