लखनऊ: पुलिस कमिश्नर के आदेश पर लॉकडाउन को लेकर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत आशियाना थाना पुलिस को मुखबिर की सूचना पर कच्ची शराब बनाने की जानकारी मिली. आशियाना एसएचओ संजय राय के साथ पुलिस टीम ने उसरी गांव पर छापा मारा, जहां कच्ची शराब बनाई जा रही थी.
लखनऊ: आशियाना पुलिस ने बरामद की 20 लीटर कच्ची शराब - लखनऊ में लॉकडाउन
लॉकडाउन के दौरान राजधानी की आशियाना पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. पुलिस को देखते ही शराब बनाने वाले मौके से भाग निकले.
पुलिस ने कच्ची शराब बरामद की
अवैध शराब बनाने वालों को पुलिस के आने की सूचना लग गई. शराब बनाने वाले मौके से भाग गए. पुलिस को मौके से करीब 20 लीटर कच्ची शराब व काफी मात्रा में लहन व शराब बनाने का सामान मिला, जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया.