उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: टैम्पों से किया गया था मां-बेटी का अपहरण, कानपुर से पुलिस ने किया बरामद - पुलिस ने किया खुलासा

कानपुर से लखनऊ पुलिस ने गायब हुई महिला और उसकी बेटी को सकुशल किया है. महिला और उसकी बेटी लखनऊ के नजीराबाद मार्केट से गायब हुई थीं.

etv bharat
पुलिस की गिरफ्त में अपहरणकर्ता.

By

Published : Oct 7, 2020, 10:10 PM IST

लखनऊ: कैसरबाग पुलिस ने लखनऊ के नजीराबाद मार्केट से गायब हुई महिला और उसकी बेटी को सकुशल कानपुर जिले से बरामद कर लिया. इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने मुताबिक लड़की का आरोप है कि कैसरबाग चौराहा से उसका और उसकी बेटी का अपहरण किया गया था. पुलिस ने शाकिर नाम के युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला

मंगलवार को लखनऊ के ठाकुरगंज की रहने वाली महिला रूकईया अपनी 2 साल की बेटी और ननद के साथ अमीनाबाद मार्केट में खरीददारी करने गई थी. खरीददारी करते समय रुपये कम पड़ गए थे. ननद रूपया निकालने के लिए एटीम गई हुई थी. वापस आने पर उसने देखा कि रूकईया और बेटी दुकान पर नहीं है. इसके बाद परिवार और पुलिस को महिला के गायब होने की सूचना दी गई. मामला गम्भीर और अतिसंवेदनशील होने से पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने इलाके के तमाम सीसीटीवी फुटेज तलाशने शुरू कर दिए हैं.

कैसरबाग इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि महिला ने शाकिर नामक व्यक्ति पर अपहरण करने का आरोप लगाया है. महिला और अपहरणकर्ता शाकिर रिश्तेदार हैं. शाकिर कानपुर जिले के अनवरगंज का रहने वाला है. शाकिर के खिलाफ धारा 364 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया और उसे जेल भेजा जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details