लखनऊ:राजधानी के अलीगंज के पुरनिया इलाके से 8 साल की मासूम बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया था. बच्ची के पिता ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी थी. सूचना मिलने के बाद अलीगंज पुलिस मौके पर पहुंची थी. इसके बाद पुलिस ने बच्ची की खोजबीन शुरू की. चार घंटे के भीतर ही पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही अपहरणकर्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
अलीगंज के पुरनिया ओवरब्रिज के पास बच्ची का परिवार रहता था. बीती रात बच्ची के पिता ने अपहरणकर्ता के साथ शराब पी थी. उसके बाद बच्ची को मोबाइल में वीडियो दिखाने के बहाने अपहरणकर्ता बच्ची को लेकर चला गया. अपहरणकर्ता का नाम सागर है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची अलीगंज पुलिस हरकत में आई और बच्ची की खोजबीन शुरू की. महज चार घंटे में 8 वर्षीय मासूम को सकुशल ढूंढ़ लिया गया. अपहरणकर्ता सागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.