उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'तांडव' विवाद: निर्देशक अली अब्बास जफर को मिली अग्रिम जमानत

तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर को बॉम्बे हाईकोर्ट से तीन सप्ताह की अग्रिम जमानत मिल गई है. लखनऊ में वेब सीरीज तांडव के निर्माता-निर्देशक समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस की एक टीम बुधवार को लखनऊ से मुंबई पूछताछ करने पहुंची थी.

तांडव वेब सीरीज.
तांडव वेब सीरीज.

By

Published : Jan 20, 2021, 1:52 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 8:25 PM IST

लखनऊ: तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर को बॉम्बे हाईकोर्ट से तीन सप्ताह की अग्रिम जमानत मिल गई है. तांडव पर विवाद बढ़ने के बाद यूपी पुलिस तांडव वेब सीरीज मेकर्स से पूछताछ के लिए मुंबई पहुंची है. उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार की सुबह एक ट्वीट कर कहा था कि सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ में दर्ज मुकदमे के संबंध में लखनऊ से एक पुलिस टीम बुधवार को मुंबई पहुंची, जहां मुंबई पुलिस के साथ बैठक कर रही है. यह बैठक मुंबई पुलिस मुख्यालय पर की गई. इसके कुछ देर बाद ही पता चला कि तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर को बॉम्बे हाईकोर्ट से तीन सप्ताह की अग्रिम जमानत मिल गई है.

मुंबई पुलिस मुख्यालय पर लखनऊ पुलिस के साथ बैठक.

तांडव वेब सीरीज के मामले में कल होगी पूछताछ

तांडव वेब सीरीज को लेकर कोतवाली हजरतगंज में निर्माता-निर्देशक समेत पांच लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मुकदमे की जांच के लिए कोतवाली के इंस्पेक्टर अनिल सिंह के नेतृत्व में 4 लोगों की टीम बुधवार को मुंबई पहुंची है. टीम के प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि अभी मुकदमे के संबंध में निर्देशक अली अब्बास समेत पांच लोगों के घर और ऑफिस का पता किया जा रहा है. इस संबंध में पूछताछ की जाएगी.

तांडव वेब सीरीज के मुकदमे में हो सकती है गिरफ्तारी

तांडव वेब सीरीज को लेकर कोतवाली हजरतगंज में दर्ज कराए गए मुकदमे के संबंध में कोतवाली की टीम जहां मुंबई पहुंच चुकी है. वहीं इस संबंध में मुकदमे की धाराओं में पुलिस वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक से पूछताछ ही नहीं, बल्कि गिरफ्तारी भी कर सकती है, क्योंकि वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक समेत पांच लोगों पर गंभीर धाराओं (153, 295, 505 (1) 505(2), 469 आईटी की धारा 66, 66 एफ, 67) के तहत मुकदमा दर्ज है. इन धाराओं में गिरफ्तारी का भी प्रावधान है.

Last Updated : Jan 20, 2021, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details