लखनऊ:राजधानी लखनऊ में प्रतिबंध होने के बावजूद विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी-छिपे हुक्का बार चल रहे हैं. ताजा मामला आदर्श कोतवाली महानगर क्षेत्र का है. यहां पर रविवार शाम एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने सूचना के आधार पर एक हेड क्वार्टर हुक्का बार में सिविल ड्रेस में पहुंचकर छापेमारी की. पुलिस ने हुक्का बार के मैनेजर और कर्मचारियों सहित कुछ ग्राहकों को हिरासत में ले लिया.
हुक्का बार पर पुलिस का छापा, संचालक समेत कई हिरासत में - lucknow police
लखनऊ के आदर्श कोतवाली महानगर क्षेत्र में पुलिस ने एक हुक्का बार में छापा मारा है. पुलिस ने हुक्का बार के मैनेजर और कर्मचारियों सहित कुछ ग्राहकों को हिरासत में लिया है.
आदर्श कोतवाली महानगर
अन्य बार संचालकों में हड़कंप
एडीसीपी ने बताया कि हुक्का बार में लगभग 36 लोग हुक्का पी रहे थे. पुलिस को देख सभी लोग भाग गए. पुलिस ने हुक्का बार के मैनेजर और कर्मचारियों सहित कुछ ग्राहकों को हिरासत में लिया है. इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने मौके से 8 हुक्के और उसके पाइप बरामद करने का दावा किया है. इस छापेमारी से राजधानी के अन्य हुक्का बार संचालकों में हड़कंप मच गया.