उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने समझा गरीब और मजदूरों का दर्द, जरूरतमंदों ने कहा धन्यवाद - लखनऊ पुलिस

लखनऊ में कोरोना के प्रकोप के बीच इन विपरीत परिस्थितियों में लखनऊ पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला है. पुलिसकर्मियों ने सीतापुर रोड के आईआईएम चौराहे पर एक ऐसी व्यवस्था बना दी है, जिससे सफर करने वाले मजदूरों को खाना उपलब्ध हो रहा है.

providing food to the needy
लखनऊ पुलिस गरीबों को राशन बांट रही है

By

Published : May 23, 2020, 4:18 AM IST

लखनऊ: जिले में सीतापुर रोड के आईआईएम चौराहा पर ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मी ने मजदूर और गरीबों की समस्याओं को देखते हुए यहां पर एक स्टॉल लगाया है. इस स्टॉल पर दिन भर गरीब और जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध कराया जाता है. इसके बाद पुलिसकर्मी लोगों को या तो जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित जगह पर पहुंचाते हैं या फिर गाड़ियों का प्रबंध कर इन्हें इनके गंतव्य की ओर भेज दिया जाता है.

मड़ियाव थाने की पुलिस ने यह व्यवस्था क्षेत्रीय लोगों की मदद से की है. यहां पर दिन भर खाना बनता है. जो लोग दूर-दराज के इलाके से यहां पहुंचते हैं उन्हें पहले खाना खिलाया जाता है. उसके बाद उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाता है. पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि रोज इस स्टॉल से लगभग 500 लोगों को खाना उपलब्ध कराया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details