लखनऊ: शनिवार से रमजान का त्यौहार शुरू हो रहा है. रमजान की शुरुआत में भाई अपनी बहनों के यहां परंपरागत तरीके से भेंट के तौर पर कुछ भेटी भेजते हैं, लेकिन अब जब लॉकडाउन की स्थिति है तो ऐसे में बहन के यहां कुछ भेज पाना संभव नहीं है. इस लॉकडाउन की स्थिति में भी लखनऊ पुलिस ने रमजान माह की शुरुआत में भाई का फर्ज पूरा किया है. लखनऊ कमिश्नरी में तैनात एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने एक भाई द्वारा भेजी गई भेंट को उसकी बहन के यहां पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है.
शुक्रवार को सहादतगंज थाना क्षेत्र के निवासी वसीम नामक युवक ने एडीसीपी सेंट्रल चिरंजीवी नाथ सिन्हा को फोन के माध्यम से अवगत कराया कि उनकी बहन नाजिया जो लखनऊ जनपद के ही थाना इंदिरा नगर के खुर्रम नगर क्षेत्र में रहती हैं, उन्हें रमजान के इस पवित्र माह की शुरुआत में मायके की ओर से भेट भेजी जानी है. यह भेट हर वर्ष परंपरागत तरीके से बहन के घर भेजी जाती है. भाई की इस भावना का ख्याल रखते हुए एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने इस रमजान के मौके पर बहन को भाई द्वारा भेजी गई भेंट उपलब्ध कराई है.