लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी कर रही है. इकाना स्टेडियम में पांच मैच खेले जाने हैं, जिसको लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट (Cricket match between Australia and South Africa) ने अपनी तैयारियों को फाइनल रूप देना शुरू कर दिया है. पुलिस ने इकाना स्टेडियम (Cricket World Cup 2023) में मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए रूट प्लान तैयार किया है, जिसके तहत ही स्टेडियम तक पहुंचा जा सकेगा. इतना ही नहीं पार्किंग कहां होगी इसको लेकर भी पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है, जो इस प्रकार है.
इ़काना स्टेडियम में विश्वकप का पहला मैच 12 अक्टूबर को है, जो आस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. इसके अलावा 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका, 19 अक्टूबर को श्रीलंका-नीदरलैंड, 29 अक्टूबर को भारत-इंग्लैंड और 3 नवंबर को नीदरलैंड और अफगानिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होगा. मैच देखने आने वाले सभी दर्शकों के लिए स्टेडियम तक पहुंचने का रूट और पार्किंग तय कर दी गई है.
स्टेडियम के गेट तक ऐसे पहुंचेंगे दर्शक
- पार्किंग में वाहन को खड़ा करने के उपरांत पैदल पथ का प्रयोग कर गेट से एंट्री करें.
- स्टेडियम के अंदर सिर्फ कार पासधारक गाड़ी ही एंट्री कर सकेंगे.
- शहीद पथ क्रिकेट स्टेडियम साइड सर्विस रोड रैम्प, ढाल से कोई भी गाड़ी क्रिकेट स्टेडियम की तरफ नहीं जा सकेगी.
- मलेशेमऊ चौराहे के पास टनल के पास मौजूद पिंक बूथ, इकाना स्टेडियम व प्लासियो मॉल के पास स्थित टनल सुबह दस बजे से मैच के खत्म होने तक वन वे रहेगा. इसका इकाना व शहीद पथ पर चढ़ने के लिये उपयोग होगा.
- पुलिस मुख्यालय व जी 20 तिराहा की तरफ की गाड़ियां अहिमामऊ सर्विस रोड पर नहीं आ सकेंगी. अहिमामऊ से जी-20 तिराहा वाली सर्विस लेन वन वे रहेगी, जिसका इस्तेमाल सिर्फ जाने के लिए होगा.
- जी-20 तिराहा से स्टेडियम को जाने के लिये जाने वाले वाहन पुलिस मुख्यालय की तरफ न जाकर गोमतीनगर की तरफ जाकर यू-टर्न लेकर पुलिस पिंक बूथ की तरफ से अन्दर जा सकेगी.