लखनऊ:अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस आयोजन में प्रधानमंत्री सहित देश-विदेश से लोग शामिल होने पहुंचेंगे. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और राम मंदिर ट्रस्ट तैयारियों में जुटा है. अब लखनऊ पुलिस भी राजधानी से अयोध्या जाने वाले लोगों की सुविधाजनक यात्रा के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है. गुरुवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने बैठक करते हुए अयोध्या मार्ग को सुगम बनाने के निर्देश दिए हैं.
रामलला प्राण प्रतिष्ठा में जाने के लिए लखनऊ पुलिस ने तैयार किए दो वैकल्पिक मार्ग, ये होंगी सुविधाएं - भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग
लखनऊ से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlalla Pran Pratishtha) में अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए दो वैकल्पिक मार्ग तैयार किए गए हैं. इसके लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने बैठक कर सुगम मार्ग बनाने का निर्देश दिया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 4, 2024, 4:58 PM IST
|Updated : Jan 5, 2024, 6:17 AM IST
लखनऊ से अयोध्या जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग
राजधानी से होते हुए यदि किसी को अयोध्या जाना हो तो उसे चिनहट होते हुए ही गुजर कर जाना होगा. ऐसे में गुरुवार को पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने रास्तों को सुगम बनाने के लिए ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर, डीसीपी और एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कमता से होते हुए चिनहट मटियारी मार्ग में एकल मार्ग का विकल्प 2 अन्य भागों को विकसित करने के निर्देश दिए. इसके अलावा एयरपोर्ट से आने वाले राम भक्तों और वीवीआईपी की सुविधा के लिए शहीद पथ से अहिमामऊ उतरकर सुल्तानपुर रोड होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से होते हुए सीधे अयोध्या जाने का मार्ग तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये दो वैकल्पिक मार्ग होंगे तैयार
पुलिस कमिश्नर ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक कर अयोध्या जाने के लिए दूसरा विकल्प भी तैयार करने को कहा है, ताकि बिना किसी अवरोध के सभी श्रद्धालु आसानी से अयोध्या जा सकें. पुलिस कमिश्नर के निर्देशों के अनुसार, अहिमामऊ से उतरकर सुल्तानपुर रोड होते हुए किसान पथ से इंदिरा नहर से होते हुए बाराबंकी जाने का मार्ग तैयार किया जाएगा. बाराबंकी के अतिरिक्त लोग अयोध्या भी इसी मार्ग से जा सकेंगे. कमिश्नर ने इन वैकल्पिक मार्गों को तय समय पर तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
गूगल मैप में भी दिखेंगे दोनों मार्ग
जानकारी के मुताबिक, अयोध्या जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों को तैयार करने के लिए गूगल के अधिकारियों से वार्ता कर गूगल मैप में अंकित किए जाएंगे, जिससे यदि कोई लखनऊ से अयोध्या जाने के लिए गूगल मैप में मार्ग सर्च करे तो उसे यही दोनों वैकल्पिक मार्ग ही सुझाए जाएं. इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ने इन वैकल्पिक मार्गों से वेंडर्स व अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएचएआई) ने पहले ही इन मार्गों को नो वेंडिंग जोन घोषित कर रखा है.
लखनऊ से अयोध्या जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग
- दोनो मार्गों पर समुचित जगहों पर बस स्टैंड बनाए जाएंगे.
- सुलतानपुर रोड से होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए अयोध्या जाने वाले मार्ग का प्रचार प्रसार होगा.
- अहिमामऊ से पहले शहीद पथ पर अयोध्या मार्ग के लिए दाहिने मुड़ने के शाइन लगाए जाएंगे.
- अयोध्या मार्ग पर यातायात एवं पीआरवी की ड्यूटी बढ़ाई जाएगी.
- पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पीआरवी की मांग कर उनकी तैनाती की जाएगी.
- अयोध्या के यातायात अधिकारी लखनऊ पुलिस से समन्वय बनाते हुए यात्रियों को सुगम सुविधाएं देंगे.
- शहीद पथ एवं किसान पथ के किनारे की रेलिंग और बीच का गौडियन डिवाइडर की मरम्मत की जाएगी.
- 17 किलोमीटर लंबे शहीद पथ पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे.
- किसान पथ और आउटर रिंग रोड पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे.
- बाराबंकी से लौटते समय भी इंदिरा नहर से किसान पथ का इस्तेमाल होगा.
- किसान पथ से सुलतानपुर रोड पर उतरकर यू-टर्न लेने वाले स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे.
यह भी पढे़ं- निजी सचिव से रिटायरमेंट के बाद बन गए फूडमैन: पेंशन के पैसों से गरीबों के लिए चलाते हैं रसोई, 10 रुपए में पूरी थाली
यह भी पढे़ं- हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव के मकान पर चला बुलडोजर, सिपाही की गोलियां बरसाकर ली थी जान