लखनऊ: राजधानी के निगोहां स्थित शेखपुरा गांव में ट्रक चालक सूरज के घर बदमाशों ने धावा बोल दिया. इस दौरान निगोहां इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह और उनकी पूरी टीम ने लापरवाही बरती. घेराबंदी के दौरान बदमाश ग्रामीणों पर असलहा तानकर जान से मारने की धमकी रहे थे, उधर पुलिस कहती रही कि बस पहुंच रहे हैं, रास्ते में हैं.
ग्रामीणों ने संभाला मोर्चा
मामला राजधानी के निगोहां स्थित शेखपुरा गांव का है. शनिवार देर रात असलहों से लैस बदमाशों ने ट्रक चालक सूरज के घर पर धावा बोला. ट्रक चालक सूरज के मुताबिक, जब बदमाश उसके घर के अंदर दाखिल हुए तो पत्नी और बच्चे घर के बाहरी कमरे में सो रहे थे, जबकि वह लालगंज में था. उसने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थी.
सूचना के एक घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. अंततः ग्रामीणों ने अपनी जान पर खेलकर एक बदमाश को दबोच लिया और अन्य बदमाश फरार हो गए. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीमें गठित कर ली हैं.
पुलिस की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश
पुलिस की लापरवाही से ग्रामीणों में रोष है. वे पुलिस की इस कार्यशैली से बहुत नाराज हैं. इंस्पेक्टर निगोहां शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान लखीमपुर के मोरवनपुर धारावा निवासी अम्बर के रूप में हुई है. अम्बर ने अपने गैंग के कई अन्य लोगों के नाम भी बताए हैं. अम्बर के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई हैं. उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है. जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल रवाना हो गई थी.