लखनऊ : गोसाईगंज थाना क्षेत्र कोरिया मार्ग पर स्थित कॉम्प्लेक्स की छत पर सो रहे चौकीदारी शिवराज (45) की गला रेत कर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार हमलावरों को सुराग नहीं लग पाया है. इस वजह से हत्या की वजह भी स्पष्ट नहीं हो पा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बड़े बेटे धर्मेंद्र की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गौरिया मार्ग पर स्थित कॉम्प्लेक्स में गोसाईगंज के सदरपुर करोरा गांव के मजरा करीमखेड़ा निवासी शिवराज (45) चौकीदारी करता था. कॉम्प्लेक्स उषापति त्रिपाठी का है. रविवार देर रात सोते समय हत्यारों ने गला रेत कर हत्या कर दी. शिवराज का शव सोमवार सुबह कॉम्प्लेक्स की छत पर ही मिला. शिवराज के चेहरे पर चोट के निशान थे. आसपास के लोगों ने बताया कि शिवराज रात में कॉम्प्लेक्स की छत पर ही सोता था. इसके अलावा शिवराज के पास जमीन नहीं थी. इसके चलते वह परिवार चलाने के लिए रात में चौकीदारी करता था और दिन में शाम को पांच से आठ बजे तक संकल्प पेट्रोल पम्प के सामने अंडे का ठेला लगाता था.
बड़े बेटे धर्मेंद्र के अनुसार रोज सुबह सात बजे के आसपास पिता घर आ जाते थे. सोमवार को काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तो उनके मोबाइल पर फोन किया गया तो वह स्विच ऑफ था. इसके बाद घटनास्थल के पास स्थित ट्रेडर्स की दुकान पर काम करने वाले अपने भाई गोविन्द को इसकी जानकारी दी तो वह उस कॉम्प्लेक्स में पहुंचा जहां छत पर पिता का खून से लथपथ शव देख उसने परिजनों को सूचना दी. इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी. इसके बाद आननफानन डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल, एडीसीपी साउथ शशांक सिंह समेत अन्य पुलिस दल मौके पर पहुंचा. पुलिस अधिकारियों ने इंस्पेक्टर गोसाईंगंज दिनेश चन्द्र मिश्रा को घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए.