उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस चौकी इंचार्ज ने वाहन चेकिंग के दौरान युवक को पीटा, सोशल मीडया में वीडियो वायरल

राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र की बंगला बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज ने वाहन चेकिंग के दौरान युवक को मारपीट लहूलुहान कर दिया. युवक के साथ मारपीट और विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 25, 2023, 5:01 PM IST

पुलिस चौकी इंचार्ज ने वाहन चेकिंग के दौरान युवक को पीटा. देखें खबर

लखनऊ : आशियाना थाना क्षेत्र की बंगला बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज पर वाहन चेकिंग के दौरान मारपीट का आरोप लगा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में सहायक पुलिस उपायुक्त अभिनव कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान है. पुलिसकर्मी अपनी डियूटी कर रहे थे. चेकिंग दौरान वाहन के पेपर न होने पर मोटरसाइकिल सीज की गई है. जिस पर वाहन स्वामी भड़क गया था. मारपीट करने का आरोप बेबुनियाद है.



लखनऊ आशियाना पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान युवक संग अभद्रता करने का वीडियो शनिवार को व्हाट्सअप ग्रुपों और ट्विटर हैंडल पर वायरल हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि युवक ने जो टी शर्ट पहन रखी है उस पर पीछे मिट्टी लगी हुई है जो यह साबित करती है कि युवक को जमीन पर गिराकर मारा गया है. हालांकि पुलिस मारपीट से साफ इनकार कर रही है. वीडियो के मुताबिक मौके पर काफी भीड़ भी एकत्र है. घटना गुरुवार शाम 7:30 बजे सरपोटगंज पुल के पास की बताई जा रही है.



जानकारी अनुसार पीजीआई निवासी विनय चौधरी अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर वापस लौट रहा था. आशियाना थाने के बंगला बाजार पुलिस चौकी प्रभारी दीपक सिंह सरपोटगंज पुल पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान विनय की बाइक रोकी तो विनय ने अपना डीएल दिखाया और कहा कि गाड़ी के नंबर आधार पर चेक कर लें. गाड़ी उसी की है. इतनी बात पर चौकी इंचार्ज आग बबूला हो गए और वाहन चालक संग अभद्रता व मारपीट शुरू कर दी. मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही अभद्रता का वीडियो बनाना शुरू कर दिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. बता दें, चौकी प्रभारी दीपक सिंह पर पहले भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं.

यह भी पढ़ें : हिंदू प्रेमी से शादी करने के लिए शाहनुम बनी शानू, परिजनों ने किया था प्रेमी का अपहरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details