लखनऊः राजधानी में घर के बाहर से चोरी हुई मोटरसाइकिल का पता अभी तक पुलिस नहीं कर पाई है. जबकि गाड़ी चोरी होने के 29 दिन बाद ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट 500 का चालान कर दिया. जब गाड़ी मालिक के मोबाइल पर एसएमएस आया तो उसे पता चला कि चोर तो उसकी गाड़ी से लखनऊ में बेरोकटोक चल रहे हैं. इसके बावजूद भी पुलिस चोरी की बाइक और चोर को नहीं पकड़ पाई.
चोरी की मोटरसाइकिल से घूम रहे हैं चोर, पकड़ नहीं पा रही पुलिस - lucknow news
राजधानी लखनऊ में घर के बाहर से चोरी हुई मोटरसाइकिल का कोई सुराग पुलिस नहीं लगा पा रही है. जबकि गाड़ी चोरी होने के 29 दिन बाद ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट पर किया 500 रुपये का चालान कर दिया.
लॉकडाउन में बाइक हुई थी चोरी
राजधानी लखनऊ में जिस समय पूरा देश लॉकडाउन में कोरोना से बचने के लिए अपने घर में मौजूद थे. उस वक्त भी चोरों के हौसले बुलंद थे. भले ही पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था टाइट थी लेकिन लेकिन चोर भी अपनी काली करतूतों से बाज नहीं आए.
पुलिस नहीं देती कोई संतोषजनक जवाब
गाड़ी मालिक एहतिशाम पुत्र मो. इरशाद निवासी 129/75 बंसल प्लाजा के जीवन ज्योति अस्पताल के पास डालीगंज थाना हसनगंज अपने घर के पास स्प्लेंडर up 32ez 4918 मोटरसाइकिल खड़ी थी. चोर ने 1 अप्रैल 2020 को गाड़ी को चुरा ले गए. गाड़ी मालिक उसी दिन थाना हसन गंज में चोरी की सूचना दी. मुकदमा तो चोरी का पंजीकृत हो गया लेकिन पुलिस के अभी भी हाथ खाली हैं. चोर ने गाड़ी चोरी करने के बाद भी पूरे शहर में फर्राटा भरता रहा. पता तब चला जब 30 मई 2020 को ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटा और उसका मैसेज गाड़ी मालिक के फोन पर गया. गाड़ी मालिक अपने सारे पेपर गाड़ी में ही रख रखे थे. गाड़ी मालिक थाने में जाकर पता करता है तो जवाब भी यही आता है अभी बाइक का पता नहीं चला है. जबकि ट्रैफिक पुलिस द्वारा जब चालान किया गया उसकी फोटो मौजूद है. आखिर गाड़ी का पता क्यों नहीं चल रहा है.