उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IGRS की सुनवाई में लखनऊ पुलिस बनी अव्वल, लगातार दूसरी बार पहले पायदान पर - lucknow news

सीएम योगी आदित्यनाथ की हेल्पलाइन IGRS पर शिकायतों के निस्तारण में पूरे प्रदेश में लखनऊ पुलिस अव्वल रही है. ऐसा दूसरी बार हुआ है.

etv bharat
लखनऊ पुलिस

By

Published : Jan 4, 2020, 9:46 PM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल में लखनऊ से आने वाली शिकायतों के समाधान और उनके निस्तारण के लिए राजधानी पुलिस को प्रथम रैंक दी गई है. इससे पहले भी यह स्थान राजधानी पुलिस एक बार हासिल कर चुकी है. इस बार फिर 100% आने वाली शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश के सभी 75 जिलों में राजधानी लखनऊ को पहला स्थान मिला है. वहीं लखनऊ एसएसपी ने अन्य अधिकारियों को भी इस तरह से शिकायतों का निस्तारण करने की अपील की है.

IGRS की सुनवाई में लखनऊ पुलिस बनी अव्वल.

लखनऊ पुलिस को मिले इस सम्मान के बाद लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस ऑफिस में सीएम की हेल्पलाइन आईजीआरएस की मॉनिटरिंग और जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों के निस्तारण से जुड़े पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर उन्हें बधाई दी है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: सीएम योगी की मंडलायुक्तों के साथ बैठक, स्मार्ट सिटी योजना पर रहा जोर

कलानिधि नैथानी ने दूसरे अफसरों से भी जनसुनवाई के माध्यम से समस्याओं का निस्तारण करने की अपील की है. राजधानी लखनऊ में बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज की जाती हैं, जो कि लखनऊ पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है, जिसे स्वीकार करते हुए राजधानी की पुलिस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details