लखनऊ:योगी सरकार ने धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने व लाउडस्पीकर को सामान्य मानक के अनुसार ध्वनि रखने का आदेश दिया है. इसे ध्यान में रखते हुए मंगलवार को लखनऊ पुलिस ने राजधानी की कई मस्जिदों को नोटिस देकर लाउडस्पीकर के आवाज कम करने के निर्देश दिए है. वहीं, कई मस्जिदों के लाउडस्पीकर उतरवाए भी गए हैं.
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी वेस्ट सोमेन वर्मा ने आज पुराने लखनऊ के कैसरबाग व अमीनाबाद थाने में पैदल गस्त करने के दौरान मस्जिदों व मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर की वॉल्यूम स्तर को चेक किया. इस दौरान कई लाउडस्पीकर सामान्य मानक से भी अधिक ध्वनि में थे जिस पर उनके द्वारा नोटिस जारी किया गया. डीसीपी सोमेन वर्मा ने बताया कि हाईकोर्ट व शासन दोनों का ही सख्त निर्देश है कि मानक के अनुसार तय ध्वनि के साथ ही लाउडस्पीकर बजा सकते हैं.
इसके चलते आज उनकी टीम मस्जिद, गुरुद्वारा व मंदिर समेत सभी धर्मिक स्थलों में जाकर मानक के अनुसार लाउडस्पीकर न बजाने वालों और एक से अधिक लाउडस्पीकर लगाने वालों को नोटिस दे रही है. उन्होंने बताया कि यदि कोई नोटिस के बाद भी निर्देश नहीं मानता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.