उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओयसिस वेलनेस सेंटर घोटाला : अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को लखनऊ पुलिस ने भेजा नोटिस, जानिए क्या पूछे सवाल... - लखनऊ पुलिस ने शिल्पा शेट्टी को नोटिस दिया

एक्टर(Actor) शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें बढ़तीं नजर आ रहीं है. लखनऊ पुलिस ने ओयसिस वेलनेस सेंटर(Oasis Wellness Center Scam) घोटाले के मामले में शिल्पा सेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी को नोटिस दिया है.

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को लखनऊ पुलिस ने भेजा नोटिस
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को लखनऊ पुलिस ने भेजा नोटिस

By

Published : Aug 12, 2021, 4:08 AM IST

लखनऊ :मशहूर अदाकारा शिल्पा शेट्टी व उनकी मां सुनंदा शेट्टी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. लखनऊ के ओयसिस वेलनेस सेंटर घोटाले(Oasis Wellness Center Scam) की आरोपी शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी को चिनहट पुलिस ने मुंबई जाकर नोटिस दिया है. बता दें, कि मुंबई में जब चिनहट पुलिस शिल्पा शेट्टी घर पर नोटिस देने गई थी. उस समय शिल्पा घर पर नहीं थी, पुलिस ने शिल्पा के मैनेजर को नोटिस दिया. पुलिस द्वारा दिए नोटिस का जवाब शिल्पा को 3 दिनों के अंदर देना है.

एडीसीपी(ADCP) पूर्वी सैयद कासिम आब्दी ने बताया कि 19 जून 2020 को विभूतिखंड स्थित ओमेक्स हाइट निवासी ज्योत्सना ने ओयसिस कंपनी की निदेशक शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और उनकी मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ 1 करोड़ 69 लाख रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया था. कंपनी से जुड़े विनय भसीन, आशा, पूनम झा और अनामिका चतुर्वेदी भी इस मामले में आरोपी थे. विभूतिखंड कोतवाली में दर्ज हुए मुकदमे की विवेचना चिनहट पुलिस कर रही है.

ADCP का कहना है कि, चिनहट थाना में तैनात बीबीडी चौकी इंचार्ज अजय कुमार शुक्ला को शिल्पा शेट्टी को नोटिस देने के लिए मुंबई भेजा गया था. फिल्म अभिनेत्री के नहीं मिलने पर उनके मैनेजर को नोटिस दिया गया है. इसका जवाब 3 दिन के भीतर दिया जाना है. मुकदमें में आरोपी बनाए गए किराण बाबा को भी पूछताछ का नोटिस दरोगा ने दिया है.

घोटाले का मुकदमा दर्ज कराने वाली ज्योत्सना का दावा था, कि फ्रेंचाइजी के लिए करोड़ों रुपये लेने के बाद उन्हें दोयम दर्जे के उत्पाद महंगे दामों में बेंचे गए थे. ज्योत्सना ने बताया कि लखनऊ में वेलनेस सेंटर खुलवाने के लिए शिल्पा और उनकी मां की कंपनी ने उससे 1 करोड़ 69 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट करवाया था. निवेश से पहले शिल्पा शेट्टी का वीडियो दिखाकर उनसे कहा गया था, कि वेलनेस सेंटर से वह हर महीने 5 लाख रुपये की कमाई कर सकेंगी. उसके बाद सेंटर पर शिल्पा के करीबियों ने कब्जा जमा लिया.


नोटिस में मांगा इन सवालों का जवाब
पुलिस ने फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी से इन प्रमुख बिंदुओं पर जवाब मांगा है.

  • पहला सवाल-ओयसिस वेलनेस सेंटर से कब से जुड़ी हैं?
  • दूसरा सवाल - धोखाधड़ी के आरोपों पर आपका क्या पक्ष है?
  • तीसरा सवाल - वेलनेस सेंटर के निदेशक पद से खुद को अलग क्यों किया था?
  • चौथा सवाल - फ्रेंचाइजी को दोयम दर्जें का सामान दिए जाने की जानकारी थी या नहीं?

इसे पढ़ें- राप्ती का कहर: ग्रामीणों की यही पुकार, अब तो फरियाद सुन लो सरकार !

ABOUT THE AUTHOR

...view details