उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ पुलिस ने दो घंटे में ढाई साल की बच्ची को ढूंढ निकाला

लखनऊ पुलिस ने महज दो घंटे में एक ढाई साल की बच्ची को ढूंढकर परिजनों के हवाले कर दिया. परिजनों के साथ-साथ क्षेत्रवासियों ने पुलिस की कार्यशाली की तारीफ की.

etv bharat
लखनऊ पुलिस का कमाल

By

Published : Apr 8, 2021, 3:26 PM IST

लखनऊ: राजधानी में कमिश्वरेट सिस्टम लागू होने के बाद लगातार पुलिस एक्शन में दिखाई दे रही है. इसी कड़ी में ठाकुरंगज की पुलिस ने महज दो घंटों में एक ढाई साल की बच्ची को ढ़ूंढकर उसके माता-पिता के हवाले कर दिया. इसके बाद से पूरा परिवार पुलिस की प्रशंसा कर रहा है.

घंटाघर घूमने आया था परिवार

कमिश्नरेट पुलिस इन दिनों लखनऊवासियों के चेहरे पर खोई हुई मुस्कान वापस लाने का काम कर रही है. ठाकुरंगज थाने के इंद्रानगर निवासी गौरव गुप्ता पत्नी और ढाई साल की बच्ची निधि गुप्ता के साथ घंटाघर घूमने आए थे कि तभी निधि खेलते हुए अचानक लापता हो गई. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस बच्ची की तलाश में जुट गई.

पढ़े:LU की टीम ने खोला वैदिक नदी सरस्वती के गायब होने का राज, आप भी जानिए

पार्क में खेलते समय लापता हुई थी बच्ची
एसआई पवन कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस सरगर्मी से बच्ची की तलाशी में जुट गई. इसके बाद पुलिस टीम ने घंटाघर और उसके आसपास तलाश शुरू कर दी और दो घंटे में पुलिस ने बच्ची को ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया. बच्ची के मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली की जमकर सराहना करते हुए धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details