लखनऊ: राजधानी के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के भूहर चौकी क्षेत्र में रहने वाले अनिल कुमार मौर्या की पत्नी ने बीते चार माह पहले अपने पति की गुमशुदगी को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसको लेकर लगातार सर्च अभियान के तहत ठाकुरगंज पुलिस के थाना प्रभारी राजकुमार के निर्देशन में गायब हुए युवक की जानकारी जुटाई जा रही थी.
लखनऊ: पुलिस ने लापता युवक को ढूंढ निकाला - लापता युवक मिला
राजधानी लखनऊ पुलिस ने आज चार माह से लापता युवक को ढूंढ लिया. थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के भुहर चौकी के पास रहने वाली महिला ने बीते चार माह पहले अपने पति अनिल मौर्या को लेकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
ठाकुरगंज पुलिस ने शनिवार को गायब हुए युवक अनिल कुमार मौर्या को ढूंढ निकाला और उनके परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने ठाकुरगंज पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया. राजधानी की पुलिस ने चार माह से लापता युवक को बरामद कर एक मिसाल पेश की.
ठाकुरगंज थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि बीते चार माह पहले अनिल कुमार मौर्य को लेकर उसकी पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसको संज्ञान लेते हुए लगातार ठाकुरगंज पुलिस खोजबीन में लगी थी. गुमशुदा युवक को आज सही सलामत ढूंढ लिया गया है. इसके बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया.