लखनऊःलखनऊ यूनिवर्सिटी में फर्जी मार्कशीट का मामले में पुलिस ने जांच प्रक्रिया पूरी कर इसमें शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. यह मामला 17 अप्रैल 2019 को उजागर हुआ था. इसमें लविवि के चार कर्मचारियों के नाम सामने आए हैं. चारों कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने और कार्रवाई करने के लिए लविवि को पत्र लिखा जा चुका है. मगर लविवि की ओर से अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है.
लविवि प्रशासन से मांगी थी अनमुति
बता दें कि बीते साल 17 अप्रैल को हसनगंज पुलिस ने फर्जी मार्कशीट मामले के खुलासे के बाद धरपकड़ शुरू की. तभी आरोपियों के बयान के आधार पर विश्वविद्यालय के तीन अन्य कर्मचारियों के नाम उजागर हुए थे. इन फर्जी मार्कशीट के मामले में लविवि का एक चपरासी गिरफ्तार किया गया था. अब इस मामले में पुलिस ने शामिल तीन अन्य कर्मचारियों पर चार्जशीट लगाने और अभियोजन चलाने की अनुमति लविवि से मांगी थी, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई उचित जानकारी नहीं दी गई.