लखनऊ: सूबे की राजधानी लखनऊ में थाईलैंड की स्पा गर्ल की मौत के मामले में जांच ठंडे बस्ते में जाती दिख रही है. युवती के बारे में पूरा राज जाने वाले स्पा के संचालक से पुलिस 23 दिन बाद भी पूछताछ नहीं कर सकी. उधर, इस मामले में बीजेपी सांसद संजय सेठ के निजी पीआरओ की ओर से दर्ज एफआईआर में सिर्फ वादी मुकदमा का ही बयान दर्ज हो सका है.
कोरोना संक्रमण से हुई थी युवती की मौत
थाईलैंड की युवती की मौत 3 मई को लोहिया अस्पताल में कोरोना संक्रमण से हुई थी. इसके बाद समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आरपी सिंह ने बीजेपी से राज्यसभा सांसद संजय सेठ के बेटे पर उसे बुलाने का आरोप लगाया था. पुलिस ने शुरुआती जांच में दावा किया कि कोरोना संक्रमित युवती की समय से इलाज न मिलने से उसकी मौत हुई थी. बेटे पर आरोप लगते ही सांसद संजय सेठ ने मोर्चा संभाल लिया. उन्होंने सपा प्रवक्ता के आरोपों को खारिज करते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी कि सपा प्रवक्ता उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. इन दोनों ही मामलों को पुलिस दबाने में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं:थाई गर्ल मौत मामला: स्पा संचालक कोरोना संक्रमित
स्पा संचालक से नहीं हुई पूछताछ
थाईलैंड की स्पा गर्ल विभूतिखंड के जिस स्पा सेंटर में काम कर रही थी, उसके मैनेजर सलमान से पूछताछ हुई. तबीयत बिगड़ने पर सलमान ही युवती को लोहिया अस्पताल ले गया था. सलमान से पूछताछ के बाद हुसैनगंज के एक युवक का नाम सामने आया, जो युवती का प्रेमी था. शहर के कुछ बड़े होटलों के नाम भी सामने आए, लेकिन सलमान से पूछताछ के बाद घटनाक्रम में जो सबसे अहम किरदार सामने आया, पुलिस उससे अभी तक पूछताछ नहीं कर सकी. वह है ओ2 थाई स्पा का मालिक छत्तीसगढ़ का रायपुर निवासी राकेश शर्मा.
इसे भी पढे़ं:थाईलैंड कॉल गर्ल केस: बिल्डर के स्पा में काम करती थी युवती, 31 मार्च को आई लखनऊ