लखनऊ: फर्जी एसटीएफ और पत्रकार बनकर अवैध वसूली करने वाले बंटी-बबली को तालकटोरा पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था. इन दोनों ने राजधानी में और भी अन्य लोगों को ठगी का शिकार बनाया था. पीड़ित परिवार ने बताया कि करीब दो महीने पहले ये लोग गिरोह बनाकर उसके घर पहुंचे थे.
बंटी-बबली का शिकार हुआ परिवार पहुंचा थाने. परिवार को बंधक बनाने के बाद उन्होंने 50 हजार रुपये मांगे थे. बड़ी मुश्किलों के बाद 30 हजार रुपये लेकर सभी को छोड़ा था. ठगी का शिकार बना पीड़ित परिवार रविवार को तालकटोरा थाने पहुंचा. तालकटोरा इंस्पेक्टर ने शिकायत दर्ज करने के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- गुरुवार को राजाजीपुरम क्षेत्र में बंटी-बबली सहारा बिरयानी की दुकान पर एसटीएफ के इंस्पेक्टर बनकर अवैध वसूली करने पहुंचे थे.
- दुकानदार को शक होने पर उसने इसकी जानकारी तालकटोरा थाने में दी थी.
- पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो वह अपने आपको पत्रकार बताने लगे थे.
- दोनों आरोपियों ने दो दिन पहले राजाजीपुरम में रहने वाले एक युवक से 15 हजार रुपये वसूले थे.
- पूछताछ में एक बियर की दुकान से पैसे वसूलने की बात भी सामने आई थी.
- पकड़े जाने वाले युवक ने बताया कि वह अलीगंज का रहने वाला है, उसका नाम रोहिताश सिंह है.
- वहीं युवती अर्पिता मिश्रा विनय खंड गोमती नगर व अंबेडकर नगर की रहने वाली है.
इसे भी पढ़ें- हरदोई: एड्स रोगियों के चौंकाने वाले आंकड़े आये सामने, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप