लखनऊ:राजधानी लखनऊ में गुरुवार रात डबल मर्डर की वारदात से सनसनी मच गई थी. लखनऊ पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है. मौके पर मिले दास्ताने और सीसीटीवी में दिख रहे संदिग्ध की तलाश के साथ पुलिस आरोपियों तक जल्द पहुंचने की बात कह रही है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि सात टीमें मामले की तफ्तीश में लगी हुई हैं. जल्द ही इस घटना का अनावरण कर दिया जाएगा.
लखनऊ: डबल मर्डर के कातिलों के करीब पहुंची पुलिस, हाथ लगे अहम सुराग - lucknow police
यूपी की राजधानी लखनऊ में बीती रात बदमाशों ने घर में घुसकर बुजुर्ग दंपित की हत्या कर दी थी. हत्या की इस वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की 7 टीमें तफ्तीश कर रही हैं. पुलिस का हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं.
एसएसपी कलानिधि नैथानी
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश से जाएंगे निर्भया केस में आरोपियों को फांसी देने वाले जल्लाद
क्या है मामला-
- बीती रात पुराने लखनऊ के भीड़भाड़ वाले रिहायशी इलाके में बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी.
- सहादतगंज थाना क्षेत्र के चौपटिया इलाके में कानपुर के मूल निवासी हिलाल अहमद और उनकी 65 वर्षीय पत्नी बिलकीस की घर में घुसकर बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी.
- पुलिस लूट और परिचित द्वारा रंजिश में की गई हत्या के एंगल से कातिलों की तलाश में जुटी हुई है.