लखनऊ : 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में राजधानी लखनऊ के एससीईआरटी कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों अभ्यर्थियों का पुलिस ने धरना खत्म कराया. बता दें कि 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थी सोमवार की सुबह से धरने पर बैठे थे. उनकी मांग थी कि उनके मूल अभिलेखों की जांच करके उनको नियुक्ति दी जाए. रात में एससीईआरटी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का पुलिस ने धरना खत्म कराया. वहीं, प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इको गार्डन छोड़ दिया.
धरना दे रहे अभ्यर्थियों का आरोप
अभ्यर्थियों ने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक धरने पर बैठे हुए थे. अभ्यर्थियों ने कहा कि उनकी केवल इतनी मांग थी कि उनके मूल अभिलेखों की जांच करके नियुक्ति दे दी जाए. अभ्यर्थियों का आरोप था कि पुलिस ने जबरन उनका धरना खत्म करा दिया. इसके अलावा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया. उनका कहना था कि हम लोग पुलिस की इस कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं. अभ्यर्थियों ने कहा कि वे तब तक धरना देते रहेंगे, जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं कर दिया जाता.