लखनऊ: करोना वायरस को हराने के लिए लखनऊ पुलिस महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है, जहां एक तरफ सड़कों पर लगातार अपनी ड्यूटी निभा रही है. तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस का एक मानवीय चेहरा भी सामने आया है, जहां पुलिस ने बिना किसी से सहयोग मिले बेसहारा लोगों को 21 दिन तक दोनों टाइम का भोजन की व्यवस्था की है.
कोरोना पर वार: बेसहारा लोगों के लिए मसीहा बनी लखनऊ पुलिस, बांट रही है खाना - लखनऊ पुलिस ने लोगों की मदद की
पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है. वहीं भारत में भी 21 दिन तक लॉकडाउन के आदेश हैं. इसी बीच लखनऊ पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. पुलिस बेसहारा लोगों को भोजन बांट रही है.
बेसहारा लोगों के लिए मसीहा बनी लखनऊ पुलिस
वहीं भोजन की व्यवस्था के साथ ही साथ पुलिस ने इस बात का भी पूरा ख्याल रखा है कि इन लोगों को कोरोना का संक्रमण न हो. इसके लिए घेरा बनाकर बैठने की व्यवस्था की गई है. साथ ही पुलिस इन बेसहारा लोगों के हाथों को सैनिटाइज भी करा रही है.