उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: झुग्गी-झोपड़ियों और मलिन बस्तियों में पहुंच पुलिस ने बांटा राशन - लखनऊ पुलिस

लॉकडाउन के दौरान राजधानी लखनऊ में पुलिस की एक सराहनीय पहल सामने आयी है. यहां पुलिस झुग्गी-झोपड़ियों और मलिन बस्तियों में जाकर लोगों को राशन बांट रही है.

etv bharat
मलिन बस्तियों में पहुंच पुलिस ने बांटा राशन.

By

Published : Mar 29, 2020, 12:48 PM IST

लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवारों की मदद पुलिस मसीहा बनकर काम कर रही है. जहां एक ओर अब तक सड़कों पर पुलिस प्रशासन के द्वारा खाना बांटा जा रहा था, वहीं दूसरी ओर अब राजधानी लखनऊ की पुलिस झुग्गी झोपड़ी व मलिन बस्तियों में जाकर राशन मुहैया करा रही है. पुलिस प्रशासन की तरफ से एक ऐसा पैकेट बनाया गया है, जिसमें तेल, आटा, चावल सहित अन्य सारी चीजें रखी हुई हैं.

मलिन बस्तियों में पहुंच पुलिस ने बांटा राशन.

पुलिस ने इस दौरान लखनऊ से कई झुग्गी-झोपड़ियों वाले इलाके में जाकर राशन और खाना वितरित किया. जिससे कोई व्यक्ति भूखे पेट न सोये. सीएम योगी के साथ लखनऊ प्रशासन इस बात पर नजर बनाए हुए है कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी गरीब भूखे पेट न सोये. इसी के चलते लखनऊ पुलिस गरीब लोगों की मदद की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details