लखनऊ: थाना विभूति खंड क्षेत्र में 12 मई मंगलवार को हुई आत्महत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है. थाना विभूति खंड पुलिस की जांच में पाया गया है कि अनुपम विश्वकर्मा पुत्र जयशरण विश्वकर्मा की घर वालों ने ही हत्या कर दी थी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए शव को फांसी के फंदे पर लटकाया था.
युवक की हत्या कर परिजनों ने शव को फंदे से लटकाया
दरअसल, 12 मई मंगलवार को थाना विभूति खंड पुलिस को युवक के आत्महत्या की सूचना परिजनों ने दी थी. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी के कारण मौत की बात सामने आयी. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला युवक की हत्या में उसके पिता और भाई का हाथ है. वहीं आरोपी पिता-पुत्र ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
घटना का कारण
बताया जा रहा है कि, पिता पुत्र के बीच लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर घूमने को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसके बाद पिता ने युवक के सिर पर डंडे से हमला कर दिया. जिससे उसकी मृत्यु हो गई. हत्या की इस वारदात को छुपाने के लिए युवक के पिता और भाई ने उसके शव को पंखे से लटका आत्महत्या करने की झूठी कहानी बनाई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के पिता जयशरण और भाई अंकित पर मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.