लखनऊः राजधानी की कमिश्नरेट की काकोरी पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. काकोरी पुलिस ने छह शातिर लुटेरों को लूटे हुए नगदी पैसों के साथ गिरफ्तार किया है. पिछले दिनों काकोरी की दुबग्गा पर हुई डेढ़ लाख की लूट का खुलासा किया है. पकड़े गए सभी लुटेरे गैर जनपदों के रहने वाले हैं, जो लखनऊ में रहकर लूट की घटना को अंजाम देते थे. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जनपद के कई थानों में लूट और अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.
आरोपियों का रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस. पिछले दिनों लूटे थे डेढ़ लाख रुपये
पिछले दिन शुक्रवार काकोरी के दुबग्गा पर देर शाम लुटेरों ने एक बुजुर्ग से डेढ़ लाख की लूट कर फरार हो गए थे, जिसके बाद पीड़ित ने थाने पर लूट का मुकदमा दर्ज कराया था. मुक़दमा दर्ज कर पुलिस लूट की खुलासे के लिए लग गई थी.
छह लुटेरे गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जागर्स पार्क चौराहे के पास से छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 1,62,300 रुपये, 14 मोबाइल, 30 अलग-अलग कंपनियों के सिम, लूट में इस्तेमाल बाइक, अवैध असलहा, करतूस, एक हथौड़ा और एक छेनी बरामद हुई है. पकड़े गए सभी लुटेरों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.
जनपद के कई थानों में मुकदमे दर्ज
डीसीपी साउथ रवि कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बातया की पकड़े गए शातिर लुटेरे जनपद में घूम-घूमकर लूट की घटना को अंजाम देने में माहिर थे. आरोपियों पर जनपद के अन्य थानों में भी लूट सहित अन्य मामले दर्ज थे. वहीं आरोपियों पर गैर जनपदों में दर्ज मुकदमों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है.
पकड़े गए लुटेरों में चार पश्चिम बंगाल से
गौस मियाँ उर्फ चुन्नू 40 वर्ष हाल पता बुद्धेश्वर थाना पारा लखनऊ, कुद्दुस 23 वर्ष निवासी थानां कृष्णागर लखनऊ, फिरोज उर्फ उज्जवल निवासी दुबग्गा थाना काकोरी, मो. फारूक निवासी पारा थाना लखनऊ, असदुल गाजी थाना सरोजनी नगर लखनऊ, मुकेश थाना कृष्णानगर लखनऊ पकड़े गए. इन छह लुटेरों में से चार लुटेरे पश्चिम बंगाल, एक बिहार और एक दिल्ली का मूल निवासी है. सभी लखनऊ में रहकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. शातिर लुटेरों की आपराधिक इतिहास की जानकारी के लिए पश्चिम बंगाल, दिल्ली, और बिहार की पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है.
पकड़ने वाली टीम को 25000 का इनाम घोषित
लुटेरों को पकड़ने और दो दिन पहले दुबग्गा में हुई लूट का खुलासा करने वाली टीम को डीसीपी साउथ रवि कुमार ने 25000 रुपये के इनाम की घोषणा की है.