लखनऊ: करोना वायरस ने कई देशों में अपना प्रकोप दिखा रहा है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन किया गया है. लाकडाउन के समय लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस मसीहा बनकर लोगों की सहायता कर रही है. पुलिस जहां लोगों के लिए भोजन का प्रबंध कर रही है, वहीं आर्थिक रूप से भी सहायता प्रदान कर रही है.
लॉकडाउन: मसीहा बन लोगों की सहायता कर रही लखनऊ पुलिस, हो रही तारीफ - लखनऊ में लॉकडाउन
लॉकडाउन के दौरान पुलिस लोगों को लिए मसीहा बनकर सामने आई है. पुलिस लॉकडाउन के दौरान जहां लोगों के भोजन का प्रबंध करा रही है वहीं लोगों की आर्थिक मदद भी कर रही है.
राजधानी स्थित लोक बंधु हॉस्पिटल में एडमिट 55 वर्षीय श्यामा देवी जोकि तीन-चार दिन से बुखार से पीड़ित थी उनकी शुक्रवार को मृत्यु हो गई. श्यामा देवी के पुत्र राधे ने अपनी माता के मृतक शव को अपने पैतृक निवास फतेहपुर ले जाने के लिए 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी.
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे फिनिक्स चौकी इंचार्ज प्रमोद द्विवेदी ने आवश्यक कागजात तैयार किए तथा राधे की आर्थिक परेशानी को समझते हुए अपने स्वयं के खर्चे से एंबुलेंस कराई. पुलिस के इस व्यवहार से मृतक के परिजन संतुष्ट दिखे उन्होंने कहा पुलिस इस समय हम जैसे गरीबों के लिए मसीहा बनकर कार्य कर रही है.